Haridwar police arrested men alleged human trafficking from jwalapur
दिल्ली से हरिद्वार बुलाकर ज्वालापुर का दीपक महिलाओं से करवाता था गलत काम
नाबालिग बालिका को मानव तस्कर के चंगुल से छुड़ाने में हरिद्वार पुलिस को मिली कामयाबी
कॉल डिटेल की जांच में कई सफेदपोशों पर गिर सकती है गाज
हरिद्वार कनखल पुलिस ने सोमवार को राजीव नगर ज्वालापुर के रहने वाले दीपक सैनी नाबालिक को बहला फुसलाकर व पैसों का लालच देकर गलत काम कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है
गठित टीम ने लगातार कड़ी मेहनत करते हुए मुखबिर की सूचना पर जगजीतपुर स्थिति एक घर मे दबिश देकर अभियुक्त को हिरासत में लेने के साथ-साथ उक्त बालिका को सकुशल बरामद किया।
पूछताछ में जानकारी मिली कि अभियुक्त उक्त बालिका को पैसे का लालच देकर जगह जगह साथ ले जाकर काफी समय से गलत काम करवा रहा था।
अभियुक्त के मोबाइल फोन की जांच करने पर प्रथम दृष्ट्या यह साक्ष्य प्राप्त हुये है कि दिल्ली आदि से महिलाओं को हरिद्वार बुलाकर अनैतिक कार्य कराता था।
मोबाइल से बरामद मोबाईल नम्बर में कई सफेद पोश व्यक्तियों (ग्राहकों) के संदिग्ध नम्बर ज्ञात हुये है जिनकी जांच की जा रही है ।
More Stories
Uttrakhand Drugs फर्जी फर्म के नाम पर चल रहा नकली दवाओं का धंधा
इंसाफ के लिए भटक रहा युवक, सदमे में परिवार
Durgs Inspector Anita Bharti – औचक निरीक्षण में इस कंपनी पर गिरी गाज