January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Haridwar police arrested Husband alleged of his wife murdered

दूसरी शादी करना चाहता था पति, मना करने पर किया यह काम

हरिद्वार- पथरी थाना क्षेत्र के तहत हुई महिला की हत्या के मामले में पथरी पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है

जब पति पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करना चाहता था तो पत्नी का विरोध करने पर पति ने उसका गला दबा कर मार डाला

एसएसपी अजय सिंह के अल्टीमेटम के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या के मामले में यह सफलता हासिल की

पुलिस ने ऐथल पथरी के रहने वाले स्पष्ट रूप से हसन समान पुत्रों को गिरफ्तार किया है जबकि गुलशेर पुत्रों समान थाना पथरी और गुलजार की पुलिस की मांग है।

बता दें कि 1 जून को पथरी थाना क्षेत्र के अस्तल गांव में महिला की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद उसके भाई, पत्नी और उसके भाई ने हत्या के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।

पुलिस ने पिछले हफ्ते पति हसन को ग्राम बुक्कनपुर से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बुकानों की बुकिंग की मांग जारी है।

पुलिस इस मामले में नाम दर्ज किया गया नाम दर्ज किया गया है अन्य त्रुटियों की जांच कर रही है

 

About The Author