40000 हजार की रकम दी थी उधार ओर उधार देने के साथ साथ बना लिए थे महिला से अवैध संबंध, पैसे वापसी देने के बजाय महिला से लगातार बनाता था संबंध, फिर एक दिन शराब पी कर हो गया झगड़ा जिसके बाद हो गया हत्याकांड।
देहरादून(अरुण शर्मा)। राजधानी देहरादून के पटेल नगर कोतवाली में दोहरे हत्याकांड से हड़कम्प मच गया।
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसमे अवैध संबंधों की बात सामने आई।
पुलिस ने पुछताछ में बताया कि आरोपी ने पहले तो मृतक को पैसे उधार दिए उसके बाद उसी की सहमति से पत्नी के साथ शारीरिक संबंध भी बनाये।
लेकिन एक दिन शराब पीने के बाद कब इनके बीच झगड़ा हुआ तो मामला हाथा पाई तक पहुंच गया।
इसी दौरान आरोपी ने किचन से तवा लाकर महिला के मुंह पर और सर पर दे मारा जिसके बाद वह नीचे गिर गई।
जिसके बाद पति के साथ हाथापाई में उसकी भी मौत हो गई।
दअरसल बताया जा रहा है कि जिसके बाद रोटी बनाने वाले तवे से आरोपी ने महिला और पुरुष पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
लेकिन बीती रात दोनों ने खूब दारु पी ली जिस कारण दोनों में विवाद इतना बढ़ गया की जिसमे पति और पत्नी की जान ले ली


More Stories
आश्रमों पर अवैध कब्जे का गढ़ बना हरिपुर कलां, बाहरी बदमाशों का खौफ
Uttrakhand Police ने दुबई से दबोचा 50 हजार का इनामी गैंगस्टर
Haridwar Drugs Department की फार्मा कंपनी पर बड़ी कार्यवाही