October 10, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Numaish fair organising near Har ki Paudi VHP warned

हर की पौड़ी के पास नुमाइश मेले का आयोजन, मच गया हंगामा

Numaish fair organising near Har ki Paudi VHP warned

हरिद्वार। हरिद्वार हर की पौड़ी के पास गंगा किनारे नुमाइश मेला खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।

नुमाइश मेले के आयोजन को लेकर हिंदू संगठनों की नजरे टेडी हो गई है।

खास खबर – Arto ऑफिस के बाहर की दलाली पर पुलिस का बड़ा एक्शन, हुआ बड़ा खुलासा

बिना किसी विभागीय स्वीकृति के हो रहे इस मेले के आयोजन फिलहाल खटाई में पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

दरअसल 16 मई से 16 जून तक पंतद्वीप पार्किंग में नुमाइश मेले का आयोजन होना था।

लेकिन आयोजन से पहले ही मेले के “नुमाइश” नाम पर हंगामा मच गया।

Numaish fair organising near Har ki Paudi VHP warned हंगामे के बीच आयोजक फिलहाल इस गलती से मेले का नाम नुमाइश होने की बात कह कर इसका नाम बदलने की बात कर रहे है।

विश्व हिंदू संगठन के गौ रक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष नितिन गौतम ने इसे सनातन पर चोट बताते हुए पार्किंग के इस ठेके को निरस्त करते हुए इसके आयोजको पर कार्यवाही करने की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि यह साजिश के तहत किया गया है और अगर चेतावनी के बाद भी इस आयोजन को नहीं रोका गया तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

इन सब के बीच जब जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गबरियाल ने बताया की हर की पौड़ी के पास आयोजित होने वाले इस नुमाइश मेले की स्वीकृति किसी विभाग से ली गई है या नहीं इसकी जांच करा रहे है।

वही सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया फिलहाल इस तरह के आयोजन की कोई स्वीकृति नहीं ली गई है।

Numaish fair organising near Har ki Paudi VHP warnedनुमाइश मेले के आयोजक राव इकबाल का कहना है कि मेले का नाम गलती से नुमाइश हो गया है जिसे बदला जा रहा है। उन्होंने कहा मेले के आयोजन की स्वीकृति के लिए उन्होंने सिंचाई विभाग उत्तराखंड को पत्र लिखा है। जिसकी स्वीकृति जल्द ही उन्हे मिल जायेगी।

About The Author