Numaish fair organising near Har ki Paudi VHP warned
हरिद्वार। हरिद्वार हर की पौड़ी के पास गंगा किनारे नुमाइश मेला खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।
नुमाइश मेले के आयोजन को लेकर हिंदू संगठनों की नजरे टेडी हो गई है।
खास खबर – Arto ऑफिस के बाहर की दलाली पर पुलिस का बड़ा एक्शन, हुआ बड़ा खुलासा
बिना किसी विभागीय स्वीकृति के हो रहे इस मेले के आयोजन फिलहाल खटाई में पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
दरअसल 16 मई से 16 जून तक पंतद्वीप पार्किंग में नुमाइश मेले का आयोजन होना था।
लेकिन आयोजन से पहले ही मेले के “नुमाइश” नाम पर हंगामा मच गया।
हंगामे के बीच आयोजक फिलहाल इस गलती से मेले का नाम नुमाइश होने की बात कह कर इसका नाम बदलने की बात कर रहे है।
विश्व हिंदू संगठन के गौ रक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष नितिन गौतम ने इसे सनातन पर चोट बताते हुए पार्किंग के इस ठेके को निरस्त करते हुए इसके आयोजको पर कार्यवाही करने की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि यह साजिश के तहत किया गया है और अगर चेतावनी के बाद भी इस आयोजन को नहीं रोका गया तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
इन सब के बीच जब जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गबरियाल ने बताया की हर की पौड़ी के पास आयोजित होने वाले इस नुमाइश मेले की स्वीकृति किसी विभाग से ली गई है या नहीं इसकी जांच करा रहे है।
वही सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया फिलहाल इस तरह के आयोजन की कोई स्वीकृति नहीं ली गई है।
नुमाइश मेले के आयोजक राव इकबाल का कहना है कि मेले का नाम गलती से नुमाइश हो गया है जिसे बदला जा रहा है। उन्होंने कहा मेले के आयोजन की स्वीकृति के लिए उन्होंने सिंचाई विभाग उत्तराखंड को पत्र लिखा है। जिसकी स्वीकृति जल्द ही उन्हे मिल जायेगी।
More Stories
National Game – जनवरी में उत्तराखंड में जुटेंगे द्देश भर के खिलाड़ी
SSP Haridwar ने बदल दिए कई चौकियों के प्रभारी, देखे पूरी लिस्ट
भू कानून पर ‘पहाड़’ की दहाड़ से घबराई सरकार, मंत्री ने कही बड़ी बात