हरिद्वार में अगर चाइनीस मांझा बेचा गया तो दुकानदारों की खैर नहीं हरिद्वार पुलिस ने चाइनीस मांझा के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.
चाईनीज माझा बिक्री पर हरिद्वार पुलिस की एक्शन, विक्रेताओं के किए गए दस-दस हजार के कोर्ट चालान
खास खबर- धर्मनगरी हरिद्वार में नशीला नया साल जमकर बरसे अंगूरी
वाहन दुर्घटना एवं पक्षियों को हो रहे नुकसान का लिया संज्ञान, बेचते मिले तो होगी सख्त कार्यवाही
कोतवाली नगर हरिद्वार
चाइनीज माझा के कारण वाहन दुर्घटना एवं पक्षियों को हो रहे नुकसान का संज्ञान लेते हुए
पुलिस टीम द्वारा खड़खड़ी क्षेत्र में अवैध चाईनीज माझा की बिक्री की रोकथाम चैकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान चाइनीज माझा बेच रहे 3 दुकानदारों के विरुद्ध 10-10 हजर रुपए के कोर्ट चालान करते हुए मौके से बरामद
चाइनीज माझा के 30 रोल ज़ब्त किए गए।
More Stories
Ardhkumbh2027 को लेकर संतों का बड़ा ऐलान
Haridwar Ramleela – ध्वजारोहण के साथ रामलीला की गतिविधियां शुरू
SDMIT – 17 साल के शानदार सफर निरंतर जारी