हरिद्वार में अगर चाइनीस मांझा बेचा गया तो दुकानदारों की खैर नहीं हरिद्वार पुलिस ने चाइनीस मांझा के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.
चाईनीज माझा बिक्री पर हरिद्वार पुलिस की एक्शन, विक्रेताओं के किए गए दस-दस हजार के कोर्ट चालान
खास खबर- धर्मनगरी हरिद्वार में नशीला नया साल जमकर बरसे अंगूरी
वाहन दुर्घटना एवं पक्षियों को हो रहे नुकसान का लिया संज्ञान, बेचते मिले तो होगी सख्त कार्यवाही
कोतवाली नगर हरिद्वार
चाइनीज माझा के कारण वाहन दुर्घटना एवं पक्षियों को हो रहे नुकसान का संज्ञान लेते हुए
पुलिस टीम द्वारा खड़खड़ी क्षेत्र में अवैध चाईनीज माझा की बिक्री की रोकथाम चैकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान चाइनीज माझा बेच रहे 3 दुकानदारों के विरुद्ध 10-10 हजर रुपए के कोर्ट चालान करते हुए मौके से बरामद
चाइनीज माझा के 30 रोल ज़ब्त किए गए।
More Stories
पाकिस्तान को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के बड़े बोल- “2031 तक बदल जायेगा नक्शा…”
Medical store in Haridwar- अवैध नशे का अड्डा बना मेडिकल स्टोर सील
स्वास्थ्य महानिदेशक से मिलेंगे कर्मचारी यूनियन के नेता