December 5, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Free Bone fire facilities continue in har ki paudi Haridwar

जनसेवा हर की पौड़ी के गऊ घाट पर अलाव के साथ चाय का निशुल्क वितरण

हरिद्वार-गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने यात्रीयों व वह असहाय लोगों के लिए चल रहा जनसेवा का कार्य लगातार जारी है

जनसेवा के काम में अब लोगों को ठंड से बचाने के लिए चाय भी निशुल्क बाटी जा रही है.

गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा गऊघाट गंगा तट पर आज तीसरे दिन भी सुचारू रूप से अलाव जलवाया गया

ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी कमल खड़का ने कहा कि मकर संक्रांति तक अलाव के साथ सुबह व शाम भिक्षा मांग कर

जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों को चाय भी वितरण किया जा रहा है पूरी सर्दी तक चाय बिस्किट दिया जाएगा

नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा तीर्थ यात्रीयों व घाट पर रहने वाले निराश्रितों को भीषण सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए गऊघाट गंगा तट पर अलाव की व्यवस्था की गयी।

ट्रस्ट के अध्यक्ष समाज सेवी कमल खड़का ने कहा कि भीषण सर्दी के चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व घाटों पर रहने वाले निराश्रितों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसको देखते हुए ट्रस्ट के सेवा प्रकल्पों के माध्यम से घाट पर अलाव की व्यवस्था की गयी है।

समाज सेवी सनी वर्मा ने कहा गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का पालन करते हुए निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं।

सनी वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं व निराश्रितों की मदद के लिए घाट पर अलाव की व्यवस्था अनुज जोशी, संदीप कुमार,

शोभित कश्यप ने कहा कि गिरवर नाथ जनकल्याण धमार्थ ट्रस्ट द्वारा घाट पर अलाव की व्यवस्था कर सराहनीय पहल की गयी है।

लक्ष्मण ओझा राम प्रसाद शर्मा ने कहा कि सर्दी का सितम लगातार बढ़ रहा है

ऐसे में अगर सरकारी तंत्र लोगों को राहत नहीं पहुंचा पा रही है तो सामाजिक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वह आगे आकर लोगों की मदद करें

 

About The Author