September 7, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Haridwar police campaign against Chinese manjha

चाइनीज मांझे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की मुहिम

हरिद्वार में अगर चाइनीस मांझा बेचा गया तो दुकानदारों की खैर नहीं हरिद्वार पुलिस ने चाइनीस मांझा के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.

चाईनीज माझा बिक्री पर हरिद्वार पुलिस की एक्शन, विक्रेताओं के किए गए दस-दस हजार के कोर्ट चालान

खास खबर- धर्मनगरी हरिद्वार में नशीला नया साल जमकर बरसे अंगूरी

वाहन दुर्घटना एवं पक्षियों को हो रहे नुकसान का लिया संज्ञान, बेचते मिले तो होगी सख्त कार्यवाही

कोतवाली नगर हरिद्वार

चाइनीज माझा के कारण वाहन दुर्घटना एवं पक्षियों को हो रहे नुकसान का संज्ञान लेते हुए

पुलिस टीम द्वारा खड़खड़ी क्षेत्र में अवैध चाईनीज माझा की बिक्री की रोकथाम चैकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान चाइनीज माझा बेच रहे 3 दुकानदारों के विरुद्ध 10-10 हजर रुपए के कोर्ट चालान करते हुए मौके से बरामद

चाइनीज माझा के 30 रोल ज़ब्त किए गए।

About The Author