हरिद्वार । हर की पौड़ी कॉरिडोर को लेकर तेज हुई हलचल के बीच शासन स्तर के अधिकारियों ने हरिद्वार में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
जिसके बाद अब मुवावाजे को लेकर भी बात सामने आने लगी है।
हर की पौड़ी कॉरिडोर में जिनकी मकान दुकान आ रही है उनको मार्केट रेट से चार गुना मुवावजा दिया जा सकता है।
शनिवार को संतों के साथ मुख्य मंत्री सचिव के साथ हुई मुलाकात में इसके संकेत मिल गए है।
शनिवार को शासन स्तर के अधिकारियों ने हरिद्वार में संतों से मुलाकात कर इसको लेकर चर्चा की।
मुख्य मंत्री के सचिव मीनाक्षी सुंदरम अपनी पूरी टीम के साथ निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से मुलाकात कर इस पर विस्तार से चर्चा की।
मीनाक्षी सुंदरम के साथ कमिश्नर गढ़वाल, जिलाधिकारी हरिद्वार, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट सहित तमाम बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बता दे की हर की पौड़ी कॉरिडोर में निरंजनी अखाड़े की सबसे अधिक संपत्ति आ रही है।
हालंकि संतों के साथ हुई चर्चा को पूरी तरह से मीडिया से दूर रखा गया।
जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसमे मुवावजे को लेकर चर्चा हुई जिसमे बताया जा रहा है कि संतों की ओर से मार्केट के चार गुना मुवावजा दिए जाने की बात कही।
जिसपर बताया जा रहा है की फिलहाल सहमति दे दी गई है।
बता दे कि उत्तर प्रदेश के काशी कोरिडोर में भी मार्केट रेट के चार गुना मुवावजा दिया गया था।
इससे पहले शुक्रवार को एचआरडीए की बैठक में कमिश्नर गढ़वाल ने नई कंसल्टेंसी फर्म की नियुक्ति होने की बात कही थी जिसमे सभी स्टेक होल्डर के साथ चर्चा कर योजना के इंप्लीमेंट की बात कही थी।
More Stories
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट
सेवा – कुष्ठ रोगियों में भोजन वितरित कर कमाया पूण्य लाभ