हरिद्वार। ड्रग्स विभाग ने हरिद्वार की दो फार्मा कंपनियों पर सख्त कार्यवाही की है।
पिछले दिनों NCB की रेड में चर्चा में आई J R फार्मा और एवोरोन फार्मास्यूटिकल के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है।
दरअसल NCB की रेड में j R pharma के गोदाम से करोड़ों की प्रतिबंधित कोडीन फास्फेट सिरप बरामद हुआ था।
यह भी पढ़ें – सब स्टैंडड्र ड्रग्स को लेकर अपनी पॉलिसी बनाने वाला बनेगा यह राज्य
जिसके बाद ड्रग्स विभाग ने इस पूरे प्रकरण की जांच की और उसके बाद इसके लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया। जबकि विभाग का दावा है कि कंपनी का स्टॉप प्रोडक्शन जून 2024 में कर दिया गया था।
इसके अलावा बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एवोरोन फार्मास्यूटिकल कंपनी का भी लाइसेंस निरस्त कर दिया
कंपनी में लगातार कई अनियमितता विभाग के निरीक्षण के दौरान मिली थी।
जिसको देखते हुए पहले विभाग कंपनी का स्टॉप प्रोडक्शन किया गया था, और अब उसका भी लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
उत्तराखंड ड्रग्स कंट्रोलर ताजभर सिंह जग्गी ने बताया कि JR फार्मा और एवोरोन फार्मास्यूटिकल कंपनी के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए है।
उन्होंने बताया कि एवरोन में निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गई थी। जिसपर उन्हें कई बार चेतावनी दी गई जिसके बाद उसका स्टॉप प्रोडक्शन किया गया और सुधार न होने की स्थिति में उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
उन्होंने बताया साथ ही j R का भी लाइसेंस निरस्त किया गया है।


More Stories
Uttrakhand Sthapana Diwas – योग सत्र में दिखा युवाओं का जोश
Patanjali University – दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित
Red Run Marathon उत्तराखंड की बेटी ने नागालैंड में रचा इतिहास