Dehradun. मंगलवार को हरिद्वार सहित प्रदेश के 100 से अधिक ठेको पर छापेमारी की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़े – ज्वैलर्स की 5 करोड़ की लूट में पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द होगी गिरफ्तारी
ओवररेटिंग और स्टॉक रजिस्टर मेंटेन को लेकर मिली शिकायत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यवाही के निर्देश दिए।
प्रशासन और आबकारी विभाग की इस संयुक्त कार्यवाही से शराब की दुकानों पर हड़कंप मच गया।
दरअसल पिछले काफी समय से प्रदेश के कई ठेकों से ओवररेटिंग सहित ठेकों से ही शराब की तस्करी की शिकायत मिल रही थी।
जिसके बाद सीएम धामी ने आबकारी विभाग को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए और इसके चलते प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को पिथोरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल में छापेमारी की कार्यवाही की।
सीएम धामी के सख्त निर्देश हैं कि यदि दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत सही मिलती है और स्टॉक और बिक्री रजिस्ट्रर मेंटेन नहीं मिलता तो दुकानों को सीज किया जाए।
प्रदेश में ओवररेटिंग और शराब की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
टीम को समय-समय पर अभियान चलाने और तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी में निकली नौकरियां, ऑनलाइन होगा आवेदन
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा