Dehradun। बुधवार की देर रात आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया।
हरिद्वार के जिला अफहिकारी सहित कई जिलों के डीएम को भी बदला गया है।
आईएएस कमेंद्र सिंह को जिला अधिकारी हरिद्वार बनाया गया है।
आईएएस धीराज गबर्याल को अपर सचिव ग्राम्य विकास,
अपर सचिव पीडब्ल्यूडी बनाया गया।
इसके अलावा हरिद्वार के सीडीओ प्रतीक जैन को हरिद्वार से हटा कर उन्हें प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल की जिम्मेदारी दी गई है।
जबकि जैन की जगह आईएएस आकांक्षा को सीडीओ हरिद्वार की जिम्मेदारी मिली है।
सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को एक बार फिर आयुक्त आबकारी बनाया गया है।
कुंमाऊं कमिश्नर IAS Dipak Rawat की जिम्मेदारी बढ़ते हुए उन्हें सचिव मुख्यमंत्री की मिली अतिरिक्त जिमेदारी दी गई है।
प्रमुख सचिव एल एल फैनई से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हटाया गया है।
सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री, सचिव श्रम, अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवम सन्न निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड हटाया गया,
सचिव शैलेश बगोली से उच्च शिक्षा हटाया गया,
सचिव रविनाथ रमन को उच्च शिक्षा और आयुष एवम आयुष शिक्षा दी गई,
सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय से सचिव आयुष हटाया गया, सचिव श्रम की दी गई जिमेदारी,
सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव अल्प संख्यक कल्याण की दी गई जिमेदारी
सचिव विनय शंकर पांडेय से एम डी सिडकुल, आयुक्त उद्योग, मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्राम्य उधोग की जिमेदारी हटाई गई,
सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय को सचिव राजस्व बनाया गया,
आईएएस सविन बंसल बने जिला अधिकारी देहरादून,
आईएएस बंशीधर तिवारी से डीजी शिक्षा का पदभार हटाया गया,
आईएएस अनुराधा पॉल को डीएम बागेश्वर से हटाकर अपर सचिव स्वास्थ्य बनाया गया,
आईएएस झरना कमठान से सीडीओ देहरादून का चार्ज हटा कर डीजी शिक्षा का चार्ज दिया गया,
आईएएस प्रशांत कुमार आर्य से आबकारी आयुक्त का पद हटाया गया,
आईएएस संदीप तिवारी बने डीएम चमोली,
आईएएस आशीष भट्टगई बने जिला अधिकारी बागेश्वर,
आईएएस विनोद गिरी गोस्वामी बने डीएम पिथौरागढ़,
आईएएस अपूर्वा पांडेय अपर सचिव पेयजल बनी,
गरिमा रोकली ( सचिवालय सेवा) अपर सचिव खेल एवम युवा कल्याण, बनाई गई,
सचिव सी रविशंकर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाड़ा की जिमेदारी वापस ली गई,
आईएएस युगल किशोर पंत को अपर सचिव पंचायती राज, निदेशक स्वजल की मिली जिमेदारी,
आईएएस सोनिका को अपर सचिव सहकारिता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा की मिली जिम्मेदारी,
आईएएस डॉ इकबाल अहमद को मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी ग्राम्य बोर्ड बनाया गया
आईएएस रीना जोशी को पिथौरागढ़ के डीएम पद से हटाया गया,
आईएएस विनीत तोमर को एम डी केएमवीएन की मिली जिमेदारी, डीएम अल्मोडा से हटाए गए,
आईएएस आलोक कुमार पांडेय बने जिला अधिकारी अल्मोडा,
आईएएस हिमांशु खुराना से डीएम चमोली का पदभार हटाया गया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमएसजीवाई की मिली जिमेदारी ,
आईएएस अभिषेक रोहिला को अपर सचिव पर्यटन की मिली जिमेदारी,
आईएफएस डॉ पराग मधुकर धकाते से विशेष सचिव मुख्यमंत्री का चार्ज हटाया गया
आईएएस प्रकाश चंद को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया
आईएएस मनीष कुमार को अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान उधम सिंह नगर के मिली जिम्मेदारी
आईएएस जय किशन सीडीओ उत्तरकाशी से हटाकर उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर बनाया गया,
आईएएस अभिनव शाह को सीडीओ चमोली से हटकर सीडीओ देहरादून बनाया गया,
पीसीएस दीपक सैनी को जॉइन मजिस्ट्रेट मसूरी से हटकर मुख्य विकास अधिकारी चमोली की दी गई जिम्मेदारी,
आईएएस दिवेश साहनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से हटा कर मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया
पीसीएस रामदत्त पालीवाल को निदेशक मंडी परिषद हल्द्वानी की मिली जिम्मेदारी
पीसीएस बी एस चलाल को निदेशक प्रशासन एवम मॉनीटर गोविंद बल्लभ पंत प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर की मिली जिम्मेदारी,
पीसीएस सुंदर लाल सेमवाल को सीडीओ उत्तरकाशी बनाया गया,
पीसीएस गिरीश गुणवंत को सीडीओ पौड़ी की मिली जिमेदारी,
More Stories
ODF घोषित हो चुका है उत्तराखंड फिर भी खुले में शौच को मजबूर महिलाएं
उत्तराखंड में National Games की तारीख पर लगी मुहर, 28 जनवरी से शुरू होंगे खेल
हरिद्वार में बनी 9 दवाइयों के सैंपल फेल, कहीं आप तो नहीं खा रहे ये दवाइयां