November 11, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

6 people dead after wall demolition in manglaur Haridwar

ईट भट्ठे में हुए हादसे में 6 लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

हरिद्वार। मंगलौर के लहबोली गांव में ईंट भट्टे पर हुआ हादसा। ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से दबे मजदूर। घटना में 6 लोगों के मरने जानें की सूचना है। पांच लोगों के शव मौके से बरामद कर लिए गए है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।

एसएसपी हरिद्वार सहित तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गई है। जेसीबी से मलबा हटा कर शवों को निकालने का काम चल रहा है।

बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन लोग उस समय वहा मौजूद थे।

लहबोली, थाना मंगलौर स्थित सानवी ईंट भट्ठे की प्लेट गिर गई है जिसमें कई लोगों के दबे होने की सूचना है।

इस पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए मलवे में दबे लोगों को निकलवा कर रुड़की स्थित विनय विशाल हॉस्पिटल रवाना किया गया।

खास खबर रामलला के सबसे पहले दर्शन करेंगे उत्तराखंड के लोग

अब तक कुल छः लोगों के मृत्यु (5 की मौके पर, एक की उपचाराधीन) की पुष्टि हो चुकी है जिनके शव निकाले जा चुके हैं

जबकि दो घायलों का इलाज विनय विशाल अस्पताल, रुड़की में चल रहा है।

मलवे से एक मवेशी का शव भी बरामद हुआ है और अधिक जानकारी का इंतजार है।

About The Author