January 6, 2026

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Seema dental hospital organised medical camp in Haridwar

जगदीश स्वरूप आश्रम के मेडिकल कैंप में लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

समाज में सेवा करना भी जरुरी है : डॉ कल्पना चौधरी
उत्तरी हरिद्वार में स्थित जगदीश स्वरूप आश्रम के महंत स्वामी राम महाराज के सानिध्य में शिविर का आयोजन किया गया।

समाज सेवी रितेश गौड़ एवं कपिल शर्मा जौनसारी के आग्रह पर जगदीश स्वरूप आश्रम में सीमा डेंटल कॉलेज हॉस्पिटल ऋषिकेश द्वारा दांत एवं नेत्र मेडिकल कैंप लगाया गया।

जिसमें क्षेत्र की जनता ने इस चिकित्सा शिविर का लाभ लिया इस शिविर में निशुल्क दंत एवं नेत्र जाँच शिवर का आयोजन किया गया।

Seema dental hospital organised medical camp in Haridwar जिसका लाभ स्थानीय जनता मिला इस अवसर पर आश्रम के प्रबंधक शेष नारायण त्रिपाठी ने डॉ कल्पना चौधरी एवं डॉ अविनाश एवं समस्त मेडिकल स्टाफ को पट्का पहनाकर सम्मानित किया
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य उत्तरकाशी अनूप राज कुंवर ने कहा की इस प्रकार के शिविर को लगाने आम जनमानस को लाभ मिलता है।

इस प्रकार के शिविर समय-समय पर अपने क्षेत्र में लगवाना चाहिए।
समाजसेवी रितेश गौड़ ने कहा कि हम सभी युवाओं को मिलजुल कर क्षेत्र में जनहित कार्य करने चाहिए।

जिससे हमारे आसपास में रहने वाले लोगों को चिकित्सा का लाभ मिल सके।

इस अवसर पर कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि प्रत्येक माह में अपने आसपास में दांत एवं नेत्र तथा अन्य प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें सभी सामाजिक संगठन इस प्रकार के कार्य करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर कुलदीप सिंह अनीश मिश्रा राघव शर्मा करन पंत हाकम सिंह रावत नवदीप त्रिपाठी संजय बोहरा एवं चिकित्सा टीम में डॉ अविनाश डॉ कल्पना चौधरी,मिस रिया भट्ट, लितिक्क्षा सुंदरियाल, श्रष्ठी रतूड़ी, शिवानी नोटियाल, प्रियांजली, हर्षित, हर्षित गुप्ता, जयप्रकाश जी, आदि उपस्थित रहे

About The Author