Haridwar Kumbh 2027 सीएम धामी की अखाड़ों के साथ अहम बैठक
कुंभ के बयानवीरो के बयान पर लगेगा पूर्ण विराम
सीएम और अखाड़ों की बैठक को लेकर मेला प्रशासन ने कसी अपनी कमर
हरिद्वार। शुक्रवार को हरिद्वार में सीएम पुष्कर सिंह धामी अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक करने जा रहे है।
Hatidwar kumbh 2027 को लेकर होने वाली इस बैठक में सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस बैठक में जहां आगामी कुंभ को लेकर चर्चा की जाएगी तो वही इस बैठक के बाद कुंभ को लेकर बयान देने वालो पर भी पूर्ण विराम लग जाएगा।
बता दे कि पिछले कई दिनों से संतो के एक धड़े द्वारा पूर्ण कुंभ आयोजन को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे।
जबकि राज्य सरकार संतों की सहमति के बाद इसे पूर्ण कुंभ की तर्ज पर मनाने का मन बना चुकी है।
ऐसे में मुख्यमंत्री की 13 अखाड़ों के साथ बैठक कर न केवल पूर्ण कुंभ के आयोजन पर मुहर लगेगी अपितु कुंभ के लिए राज्य सरकार सभी अखाड़ों को आमंत्रित भी करेगी।
फिलहाल मेला प्रशासन अखाड़ों के साथ होने वाली इस बैठक की तैयारियों में जुटा हुआ है।
कुंभ मेला अधिकारी सोनिका ने बताया कि इस बैठक में सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में आगामी कुंभ को लेकर किस तरह से आयोजन होना चाहिए और अन्य कुंभ से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी
बहरहाल धामी सरकार अर्धकुंभ को कुंभ की तर्ज पर दिव्य ओर भव्य मनाए जाने के लिए अपनी कमर कस चुकी है।
जिसकी एक बानगी शुक्रवार की सभी 13 अखाड़ों के साथ होने वाली महत्वपूर्ण बैठक है।
ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि सीएम की इस बैठक के बाद उन तमाम तरह की बयानबाजी पर पूर्ण विराम लग जाएगा जिसमें अर्धकुंभ को कुंभ की तर्ज पर मनाए जाने पर सवाल खड़ा किया जा रहा था।

More Stories
Haridwar Kumbh 2027 आश्रम परिषद के गठन पर मंडराए संकट के बादल
Kumbh 2027 आश्रम परिषद के गठन को बड़ा झटका, दो बड़े संतों पर कार्यवाही
UPNL कर्मियों को लेकर उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला