NHM Uttrakhand – राज्य स्तरीय सम्मेलन में जुटे प्रदेश भर के 1000 संविदा स्वास्थ्यकर्मी
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
राम संजीवन नौटियाल प्रदेश अध्यक्ष और रविन्द्र वशिष्ठ प्रदेश महासचिव पद पर हुए निर्वाचित
हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के ऐतिहासिक ऑडिटोरियम में आज राज्य स्तरीय NHM Uttrakhand. जन-स्वास्थ्य एवं सेवा संवर्धन सम्मेलन 2025 गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
यह भी पढ़ें – विश्व सनातन महापीठ के गठन पर संतों के इस खेमे में नाराजगी
प्रदेश के सभी जनपदों से आए 1000 से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम को अभूतपूर्व सफलता प्रदान की।
सम्मेलन का प्रत्येक सत्र पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार अत्यंत अनुशासित ढंग से सम्पन्न हुआ, जिसकी विशेष प्रशंसा मुख्य अतिथि माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने संबोधन में की।
मंत्री ने आयोजन समिति के प्रयासों को विशिष्ट रूप से सराहा और कहा कि NHM Uttrakhand कर्मियों की प्रतिबद्धता व अनुशासन ही राज्य के स्वास्थ्य तंत्र की वास्तविक शक्ति है।
अपने संबोधन में उन्होंने स्पष्ट घोषणा की कि 15 दिनों के भीतर एक उच्च स्तरीय समिति गठित की जाएगी, जो नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के साथ बैठक कर सभी लंबित मामलों पर विस्तार से चर्चा करेगी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत मांगों लगातार सेवा अनुभव, भविष्य सुरक्षा, सेवा शर्तों में सुधार, HR Policy और वेतन-विसंगति पर सकारात्मक व समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई, जिसमें पूर्ण पारदर्शिता और लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत आम सहमति से जनमत से राम संजीवन नौटियाल को संगठन का राज्य अध्यक्ष, तथा रविन्द्र वशिष्ठ को राज्य महासचिव पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्वाचन उपरांत नव-निर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव ने अपनी 15 सदस्यीय प्रबंधकारिणी का गठन किया गया और सभी से नई प्रमुख पदाधिकारी से अपेक्षा की संगठन को आगे से सेफगार्ड पॉलिसी के माध्यम से संचालित किया जाए।
साथ ही, राज्य के प्रबुद्ध एवं अनुभवी NHM कार्मिकों को सम्मिलित करते हुए कोर कमेटी के गठन की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारम्भ की जाएगी। सम्मेलन में यह भी स्पष्ट किया गया कि संगठन का संपूर्ण संचालन अब से केवल लिखित “Safeguard Policy 2025” के अनुसार ही होगा, ताकि भविष्य में संगठन एक अनुशासित, पारदर्शी और संरचित प्रारूप में कार्य करे।
पूरे कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्यों—डॉ. संजय चौहान, अशूतोष भट्ट, नितिन कश्यप, राजसंज़ीवन नौटियाल, नीरज भट्ट, बसंत गोस्वामी, रविंद, वसंत गोस्वामी, प्रेम भट्ट, डॉ योगिता कोटियाल, दिनेश मठपाल ने मंच, व्यवस्था और समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनकी टीमवर्क ने इस सम्मेलन को सफलतापूर्वक संचालित करवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सम्मेलन का समापन NHM कर्मचारियों की एकजुटता और सेवाभाव के सम्मान के साथ हुआ।
नव-निर्वाचित कार्यकारिणी ने आश्वासन दिया कि संगठन की गरिमा और कर्मचारियों के हित को सर्वोपरि रखते हुए वे आगामी समय में राज्य के स्वास्थ्य तंत्र को और अधिक सक्षम बनाने के प्रयासों में तत्पर रहेंगे।

More Stories
आश्रमों पर अवैध कब्जे का गढ़ बना हरिपुर कलां, बाहरी बदमाशों का खौफ
Haridwar Kumbh 2027 का निमंत्रण न मिल पाने से नाराज अखाड़ा परिषद
उपनल से अब विदेशों में नौकरी के मिलेंगे अवसर