Opration Sindoor – Chardham Yatra में चल रही हैली सेवाओं को बंद कर दिया गया है।
रुद्रप्रयाग। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उत्तराखंड में सुरक्षा कारणों से केदारनाथ_धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।
सुबह केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाये संचालित की गई।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान को। मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत का दनादन हमला
जिसमें सैकड़ों यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे। सरकार के फरमान आने के बाद तत्काल प्रभाव से हेली सेवा स्थगित की गई।
जिससे यात्री काफी मायूस नजर आ रहा है। दूसरी ओर केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चरों संचालन पर भी रोक लगाई गई है।
अब हेली सेवा के स्थगित होने से केदारनाथ धाम यात्रा प्रभावित होने लगी है। जिससे व्यवसायियों के चेहरो पर निराशा बनी हुई है।

More Stories
Haridwar News अब इन दो मजारों पर जल्द होगी बुल्डोजर कार्यवाही!
हरिद्वार कुंभ 2027 व्यापारियों ने किया अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का सम्मान
Chandi Devi Temple रोहित गिरी की बढ़ी मुश्किलें, अब देहरादून में मुकदमा दर्ज