- हरिद्वार। पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था प्रेस क्लब हरिद्वार के वार्षिक चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार दीपक मिश्रा निर्विरोध महामंत्री चुने गए हैं।
आपको बता दें कि प्रेस क्लब महामंत्री पद पर दीपक मिश्रा और नवीन चौहान उम्मीदवार थे।
जिसमें नवीन चौहान ने अपना नामांकन पत्र वापस कर लिया।
इसके बाद दीपक मिश्रा प्रेस क्लब के निर्विरोध महामंत्री चुने गए हैं।
इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य पर विकास चौहान श्रवण झा और आनंद गोस्वामी ने अपना नामांकन पत्र वापस लेकर कार्यकारणी सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हो गई है।
More Stories
Haridwar stampede – चंडी देवी का पैदल रास्ता होगा वन वे!
मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर में होगी व्यवस्थाओं को लेकरअहम बैठक
Kanvad Mela – सकुशल संपन्न होने DM Haridwar और SSP हुए सम्मानित