March 3, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

हरिद्वार के स्पा सेंटरों पर पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप

हरिद्वार। हरिद्वार के स्पा सेंटर में पुलिस के छापे से हड़कंप मच गया।

पुलिस की इस कार्यवाही में दो स्पा सेंटर को सीज किया गया जबकि कई पर जुर्माना वसूला गया।

Haridwar police raid in spa centar in diffrent area
पेंटागन मॉल में स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान हरिद्वार पुलिस

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने हाल ही में स्पा सेंटरों को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें – क्या बढ़ेगी बाबा रामदेव की मुश्किलें, 26 मामले है दवा को लेकर

जिसमें ssp ने पुलिस अधिकारियों को ऑफिस में बुलाकर गोष्ठी आयोजित की गई थी जिसमें सभी थानेदारों को दिए गए निर्देश का असर दिखाई रहा है।

रविवार को कोतवाली रानीपुर, थाना सिड़कुल, थाना श्यामपुर व थाना बहादराबाद द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में छापेमारी की कार्यवाही कर कार्यवाही की।

कोतवाली रानीपुर

कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा शिवालिक नगर स्थित दो स्पॉ सेन्टरो में जाकर रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरो की सघन चैकिंग की गयी, जिसमें गंगानगरी स्थित होटल ओरियंट में चैकिंग के दौरान बिना सत्यापन के होटल में स्पा के लिये कर्मचारियो को रखा जाना पाया गया।

Haridwar police raid in spa centar in diffrent area
स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान पूछताछ करती पुलिस

पुलिस टीम द्वारा होटल के स्वामी/प्रबन्धक जुगनू सागर का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10,000 का चालान किया गया।

थाना सिडकुल-

थाना सिड़कुल पुलिस ने भी पेंटागन माल में महिला संचालित 03 स्पा सेंटर की चैकिंग की गई।

Good and happy spa centre खुला हुआ पाया गया जिसकी चेकिंग की गई जिसका लाइसेंस होना पाया गया, दौराने चेकिंग कोई अनियमियता नहीं पाई गई।

स्पा सेंटर के रिकार्ड्स और लाइसेंस चेक किया गए जो की सही पाए गए व स्पा सेंटर वालों को हिदायत दी गई बाकी के 2 स्पा सेंटर कुछ दिनों से बंद होने पाए गए।

थाना बहादराबाद-

थाना बहादराबाद पुलिस ने आज थाना बहादराबाद क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों में जाकर चेकिंग की गई और संबंधित दस्तावेज चेक किए गए।

अनियमितता पाए जाने पर दो स्पा सेंटरों को अग्रिम आवश्यक कार्रवाई तक सीज किया गए व एक स्पा का 81 पुलिस अधिनियम में चलान किया गया।

सभी संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई की नियमों को विरुद्ध स्पा चलाने पर संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

About The Author