हरिद्वार । नगर निगम चुनाव इस समय अपने चरम की ओर है मैदान में उतरे प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए अपनी जोर आजमाइश कर रहे हैं।
भाजपा की बात करें तो भाजपा की उम्मीदवार किरण जैसल इस चुनाव में अपने परिवार से दूर दिखाई दे रही है।
प्रचार के शहर भर में भाजपा द्वारा लगाए गए पोस्टर में उनके पति सुभधचन्द और बेटा रवि जैसल गायब है।
यह भी पढ़े-शिवालिक नगर में क्या फंस गई भाजपा? पढ़े पूरा समीकरण
नगर पालिका ओर नगर निगम की राजनीति में लंबा अनुभब रखने वाले सुभधचन्द इस तरह से अलग करना शहर मर चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
माना यह जा रहा है कि भाजपा ने रणनीति के तहत किरण जैसल के पति सुभाष और उनके बेटे रवि जैसल को पोस्टर प्रचार से अलग रखा है।
जबकि बेटा रवि जैसल अपने स्तर से अलग प्रचार में जुटे हर है।
जानकार मानते है कि बीजेपी इस रणनीति के सहारे भाजपा प्रत्याशी को विवादों से दूर रखना चाहती है।
शहर भर में लगे पोस्टर में केवल किरण जैसल बीजेपी के शहर विधायक मदन कौशिक त्रिवेंद्र सिंह रावत और रानीपुर विधायक आदेश चौहान के अलावा प्रदेश के बड़े नेताओं व राष्ट्रीय नेताओं के फोटो लगाए गए हैं।
वरिष्ठ पत्रकार रत्नमणि डोभाल बताते है कि नगर निगम और नगर पालिका की राजनीति में खासा अनुभव रखने वाले सुभाष और भाजपा युवा मोर्चा में सक्रिय किरण जैसल के बेटे रवि जैसल का फ़ोटो पोस्टर पर न होना यही बताता है कि इनसे जुड़े विवाद इस चुनाव में हावी न हो।
बहरहाल मेडिकल कॉलेज के बाद पति और बेटे की फ़ोटो को लेकर काँग्रेस इसे अपनी जनसभाओं में चुनावी मुद्दा बनाती है या नही यह अभी भविष्य की गर्त में है।
More Stories
भाजपा की कांग्रेस में सेंधमारी, यूथ काँग्रेस प्रवक्ता BJP में
Shivalik Nagar Palika-पूर्व अधिकारी ने मुकाबले को बनाया दिलचस्प
भाजपा ने चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी, काँग्रेस अपनो में उलझी