December 21, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Kunti Naman college celebrated world Pharmacy Day 

World Pharmacy Day – कार्यशाला में छात्रों ने जानी उयोगिता और सहभागिता

Kunti Naman college celebrated world Pharmacy Day

Haridwar। World Pharmacy Day पर कुंती नमन कॉलेज बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर आज के समय में फार्मेसी का योगदान ओर इसकी उयोगिता को लेकर चर्चा की गई।

यह भी पढ़े – पूर्व भाजपा विधायक की प्रेम कहानी पहुँची थाने, महिला बोली पति पत्नी का झगड़ा है

कॉलेज के एम डी सुनील सैनी ने कहा कि आज कर समय मे न केवल फार्मेसी अपितु पूरी चिकित्सा प्रणाली मानव सेवा का सबसे उत्तम माध्यम है।

Kunti Naman college celebrated world Pharmacy Dayउन्होंने छात्रों को सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए समाज के प्रति अपनी भागीदारी का निर्वहन करने को प्रेरित किया।

इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्य ऋषिका चौहान ने छात्र-छात्राओं को फार्मेसी के बारे में बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रभलीन अरोड़ा ने छात्र-छात्राओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं अच्छे व्यक्तित्व के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि आज के समय मे व्यतित्व बहुत बड़ी चीज है जिसपर हमे हमेशा काम करते रहना चाहिए और समय के साथ चलते हुए अपने अंदर भी बदलाव करते रहना चाहिए।

Kunti Naman college celebrated world Pharmacy Dayकॉलेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पारस ने छात्र छात्रों को बताया कि मेहनत कर अपना लक्ष्य प्राप्त करें।

कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी राघवी , रिचा पाल , विशाखा करणवाल , ज्योति , शिवि कश्यप , त्रिदेव कुमार , पुष्पेन्द्र चौहान,आदित्य कुमार , आर्विना भुसाल , रजत शर्मा , हिमांशु , रिया , ओंकार सिंह , ग़ौतम , अभिनय , समीर , अयान , अरमान , कशिश चौहान , लुबना , आदि ने प्रतिभा किया

About The Author