November 21, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Tatra pack Liquor will be launched soon in uttrakhand 

टेट्रा पैक शराब को लेकर रास्ता साफ, हाई कोर्ट से राहत

Tatra pack Liquor will be launched soon in uttrakhand

देहरादून- उत्तराखंड में टेट्रा पैक में शराब मिलने की राह अब आसान हो गई है हाई कोर्ट के निर्देश के बाद बहुत जल्द उत्तराखंड में टेट्रा पैक में शराब मिलेगी

यही नहीं उत्तराखंड आबकारी विभाग खाली टेट्रा पैक के बदले पैसे देने की भी तैयारी कर रही है

हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि खाली टेट्रा पैक वापस करने पर कितने पैसे ग्राहक को दिए जाएंगे

उत्तराखंड आबकारी विभाग को टेट्रा पैक मामले में हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है,

जिसके बाद अब 200ml शराब की आपूर्ति टेट्रा पैक के जरिए हो सकेगी, आबकारी पॉलिसी में टेट्रा पैक की व्यवस्था की गई थी

जिसके बाद PIL के जरिए टेट्रा पैक पर रोक लगाते हुए प्रदूषण नियंत्रण का हवाला दिया गया था

अब हाईकोर्ट ने मामले पर विस्तृत आदेश जारी करते हुए ₹10 प्रति टेट्रा पैक वापस लेने का प्रावधान किया गया है।

सचिव आबकारी ने बताया कि टेट्रा पैक मामले पर हाईकोर्ट ने विशेष के अनुरूप प्रक्रिया की जाएगी।।

उन्होंने बताया कि खाली टेट्रा पैक को लेकर पॉलिसी तैयार की जा रही है जिसमें खाली पेट्रोपैक को वापस करने पर निश्चित धनराशि ग्राहक को दी जाएगी

जिससे टेट्रा पैक के कचरे के ढेर से बचा जा सकता है और प्राप्त खाली टेट्रा पैक को रिसाइकल के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा

About The Author