Tatra pack Liquor will be launched soon in uttrakhand
देहरादून- उत्तराखंड में टेट्रा पैक में शराब मिलने की राह अब आसान हो गई है हाई कोर्ट के निर्देश के बाद बहुत जल्द उत्तराखंड में टेट्रा पैक में शराब मिलेगी
यही नहीं उत्तराखंड आबकारी विभाग खाली टेट्रा पैक के बदले पैसे देने की भी तैयारी कर रही है
हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि खाली टेट्रा पैक वापस करने पर कितने पैसे ग्राहक को दिए जाएंगे
उत्तराखंड आबकारी विभाग को टेट्रा पैक मामले में हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है,
जिसके बाद अब 200ml शराब की आपूर्ति टेट्रा पैक के जरिए हो सकेगी, आबकारी पॉलिसी में टेट्रा पैक की व्यवस्था की गई थी
जिसके बाद PIL के जरिए टेट्रा पैक पर रोक लगाते हुए प्रदूषण नियंत्रण का हवाला दिया गया था
अब हाईकोर्ट ने मामले पर विस्तृत आदेश जारी करते हुए ₹10 प्रति टेट्रा पैक वापस लेने का प्रावधान किया गया है।
सचिव आबकारी ने बताया कि टेट्रा पैक मामले पर हाईकोर्ट ने विशेष के अनुरूप प्रक्रिया की जाएगी।।
उन्होंने बताया कि खाली टेट्रा पैक को लेकर पॉलिसी तैयार की जा रही है जिसमें खाली पेट्रोपैक को वापस करने पर निश्चित धनराशि ग्राहक को दी जाएगी
जिससे टेट्रा पैक के कचरे के ढेर से बचा जा सकता है और प्राप्त खाली टेट्रा पैक को रिसाइकल के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा
More Stories
Chardham Halicoptar service – सड़क पर उतार दिया हेलीकॉप्टर, उठ रहे सवाल
Property in Haridwar- हरिद्वार में घर का सपना पूरा करना है तो इस खबर को जरूर पढ़ें
हरिद्वार जमीन घोटाले में सस्पेंड अधिकारियों के पक्ष में आये वकील साहब