हरिद्वार- उत्तराखंड पुलिस में मानवता और सादगी के कई उदाहरण आपको दिखाई दे जाएंगे.
इन उदाहरणों के बीच में एक उदाहरण हरिद्वार हर की पौड़ी पर तैनात कॉन्स्टेबल मुकेश डिमरी का है.
जो बेजुबान जानवरों को खाना ही नहीं खिलाते हैं. बल्कि उनके प्रति सहानुभूति भी रखते हैं.
खास खबर- खेल महाकुंभ की बैडमिंटन प्रतियोगिता में अतुल्य नेगी का जलवा
मुकेश डिमरी का लॉकडाउन के दौरान यह शुरू हुआ यह सफर आज भी बदस्तूर जारी है.
हरिद्वार हर की पौड़ी पर तैनात सिपाही मुकेश डिमरी आज ना केवल पुलिस महकमे के चहेते हैं बल्कि इन दिनों बेजुबान जानवर भी उनका बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं.
मुकेश सुबह और शाम दोनों टाइम बेजुबान जानवरों की सेवा में लगाते हैं. मुकेश डिमरी आपको सुबह या शाम मोतीचूर, फाटक, हिल बाईपास फ्लाईओवर पर बंदरों को खाना खिलाते हुए दिखाई दे जाएंगे.
दरअसल लॉकडाउन के समय मुकेश की यह शुरुआत आज उनकी आदत में शुमार हो गया है.
मुकेश बताते हैं कि लोग डाउन के दौरान जब इंसानों को भी भोजन आसानी से मुहैया नहीं हो रहा था तो उस दौरान उनके मन में इन बंदरों के लिए भोजन की व्यवस्था कराने का विचार सामने आया.
उन्होंने लॉकडाउन मैं दोनों टाइम बंदरों को खाने का सामान देना शुरू किया. उसके बाद से लेकर अब तक हर रोज वे बंदरों को खाने की चीज देते हैं.
More Stories
हर की पौड़ी पर विशेष प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन
मांगे पूरी न होने पर उत्तराखंड पॉवर लेखा एसोसिएशन का हल्ला बोल
3 लाख दीपकों की रोशनी के बीच 500 ड्रोन दिखाएंगे कमाल