December 3, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में बहादराबाद ब्लॉक का रहा जलवा

अतुल्य नेगी ने जीता अंडर-14 बैडमिंटन खेल महाकुंभ जनपद स्तरीय खिताब

अंडर-17 में रुद्रिका ने मारा मोर्चा

हरिद्वार- रोशनाबाद स्टेडियम में चल रहे खेल महाकुंभ के जनपद स्तरीय प्रतियोगिता बैडमिंटन मैं अंडर-14 अंडर-17 और अंडर-21 कैटेगरी में मैच चले गए.

जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ इस प्रतियोगिता में बहादराबाद ब्लॉक का जलवा रहा.

बालक वर्ग के अंडर-14 कैटेगरी मैं अतुल्य नेगी ने विनायक को सीधे सेटों में 11-6 11-3 पराजित कर गोल्ड मेडल हासिल किया.

जबकि बालिका वर्ग के डबल्स में अध्याय शुक्ला अन्नपूर्णा सिंह की जोड़ी ने गोल्ड मेडल हासिल किया

अंडर-17 की बालिका वर्ग में रुद्रीका ने खुशी को 11-05 11-03 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया.

जबकि डबल में रुड़की ब्लॉक के देवांश और हरप्रीत की जोड़ी ने आर्यवीर और श्रेयांश को पराजित कर गोल्ड मेडल जीता.

Khel Mahakumbh badminton compition Atulya, Rudrika win अंडर 17 डबल्स में कनक और रिद्धि ने तेजस्वी और खुशी को 21-8 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.

अंडर 21 पुरुष सिंगल्स में हिमांशु सैनी ने कुशाग्र त्यागी को 15-7 से पराजित करके गोल्ड मेडल जीता.

युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट ने कहा कि खेल महाकुंभ के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता प्रतियोगिताओं में बच्चों का टैलेंट निखर कर बाहर आ रहा है.

उन्होंने कहा कि यही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर तक जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ की अलग-अलग खेलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

इससे पूर्व ब्लॉक स्तर पर और न्याय पंचायत स्तर पर खेलों का आयोजन किया गया था.

मुकेश भट्ट ने बताया कि जनपद स्तर प्रतियोगिता में के विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर के खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा

About The Author