Ganga annual closer started for gangnahar mentatian
Haridwar- दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पेयजल सप्लाई के मुख्य स्रोत गंग नहर को एक 19 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है ,
नहर को रात्रि में बंद किया गया और अब यह नहर 23-24 अक्टूबर की मध्यरात्रि को खोली जाएगी ,
यानी अब एक माह तक गंग नहर में जल नही रहेगा और हर की पौड़ी भी जलविहीन रहेगी
सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक का कहना है
कि ऊपरी खंड गंग नहर को मरम्मत और सफाई कार्यो के लिए बंद कर दिया गया है
19 दिनों तक नहर में रंग रोगन पुलो की मरम्मत सिल्ट की सफाई सिंचाई के लिए बने नालों की मरम्मत आदि कार्य किए जाएंगे।
वही हर की पौड़ी के जल के जवाब में शिव कुमार कौशिक ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए प्राप्त मात्रा में जल छोड़ा जाएगा
ताकि हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
More Stories
Haridwar stampede – चंडी देवी का पैदल रास्ता होगा वन वे!
मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर में होगी व्यवस्थाओं को लेकरअहम बैठक
Kanvad Mela – सकुशल संपन्न होने DM Haridwar और SSP हुए सम्मानित