देहरादून- केदार सिंह मामले को लेकर डीआईजी गढ़वाल को इसकी जाँच सौंपी है.
यही नहीं मामले में लक्षमण झूला थानाध्यक्ष को हटा दिया है.
दरअसल केदार सिंह मामले में एसएसपी पौड़ी से जाँच रिपोर्ट मांगी गई थी.
अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ0 वी0 मुरुगेशन मुख्य प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय द्वारा बताया गया है
कि केदार सिंह के प्रकरण में पुलिस मुख्यालय द्वारा एस0एस0पी0 पौड़ी यशवंत चौहान से रिपोर्ट मांगी गई,
एस0एस0पी0 पौड़ी की रिपोर्ट में केदार सिंह के स्वयं नदी में कूदने की बात कही गई है,
रिपोर्ट में बताया गया है कि उपरोक्त प्रकरण के पर्याप्त साक्ष्य एवं सी0सी0टी0वी फुटेज है।
सम्यक विचारोपरांत प्रकरण की जांच डी0आई0जी गढ़वाल को सौंपी गई है,
तथा इस मामले की निष्पक्ष जांच हेतु थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला को हटाने हेतु निर्देशित किया गया है।
More Stories
पाकिस्तान को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के बड़े बोल- “2031 तक बदल जायेगा नक्शा…”
नशे के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही 1 करोड़ के नशे के साथ एक गिरफ्तार
Haridwar Property – हरिद्वार रुड़की के इस इलाके में प्रॉपर्टी लेने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें