Sports Minister Rekha Arya inspected international sports stadium
देहरादून।शनिवार को खेल मंत्री रेखा आर्य ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंची।
रेखा आर्य ने निरीक्षण के दौरान स्पोर्ट्स कॉलेज और क्रिकेट स्टेडियम में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई और सख्त हिदायत दी कि जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए।
रे
खा आर्या ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है।
लेकिन आज यहां पहुंचकर अव्यवस्थाएं देखी हैं वह वाकई में चिंताजनक है ।
खेल मंत्री रेखा आर्या द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि स्पोर्ट्स कॉलेज और क्रिकेट स्टेडियम में जो भी अव्यवस्थाएं फैली हुई है।
उन अव्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए और कोरोना के दौरान बनाए गए कोविड-19 सेंटर को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ
और संबंधित संस्था के साथ वार्ता की जाए। साथ ही कहा कि इस दौरान जिस संस्था के साथ अनुबंध तय हुआ था।
उस अनुबंध की भी समीक्षा की जाए ताकि जिससे संबंधित संस्था का अहित ना होने पाए ।
More Stories
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
धर्म संसद के आयोजन पर संकट के बादल, प्रशासन की दो टूक न
कोटद्वार के युवाओं के लिए खुशखबरी, 29 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला