October 16, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

7 IAS and 2 Pcs transfered in uttrakhand

7 IAS and 2 Pcs transfered in uttrakhand

7 IAS और 2 PCS बदले गये, चम्पावत पर खास फोकस

7 IAS and 2 Pcs transfered in uttrakhand

देहरादून- धामी सरकार ने अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में एक बार फिर से बदलाव किया है।

7 आईएएस ओर 2 पीसीएस के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया है।

अधिकारियों के इस बदलाव में चम्पावत के डीएम और एडीएम को भी बदल दिया गया है।

इसके अलावा उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को भी बदल दिया गया है।

अब चंपावत में नरेंद्र भंडारी ने जिलाधिकारी होंगे तो हेमंत कुमार वर्मा चंपावत में एडीएम का कार्यभार संभालेंगे।

इसके अलावा नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज सिंह का बयान को भी बदल दिया गया है।

हालांकि नैनीताल में अभी नए जिलाधिकारी के नाम की घोषणा नहीं हुई है।

इसके साथ ही उत्तरकाशी मैं अभिषेक रोहेला नए जिलाधिकारी होंगे।

मयूर दीक्षित को रुद्रप्रयाग का नया डीएम बनाया गया है।

आपको बता दे कि सीएम धामी चम्पावत से चुनाव लड़ेंगे ओर इस बार अधिकारियों के ये तबादले इसी चुनावी बिसात की एक काफी जान पैड रही है।

About The Author