नींबू की हो रही लूट तो पेड़ो पर हथियारों के साथ दे रहे पहरा।
डेस्क न्यूज़। नींबू की महंगाई ने सबको बेहाल किया हुआ है। उस बेहाली में लोग नींबू के पेड़ से चोरी करने से बजेज नही आ रहे।
इसी चोरी से परेशान किसान अब पेड़ो पर दिन रात पहरे दारी कर रहे है।
मामला कानपुर के है जंहा पर नींबू के पेड़ों से निम्बू चोरी होने की घटना लागतात बाद रही है।
जिसके बाद किसानों ने पेड़ो की पहरेदारी शुरू कर दी है। अब किसान दिन में ओर रात दोनों टाइम चौकीदारी करने को मजबीर है।
कानपुर के गंगा कटरी इलाको में नींबू की पैदावार होती है, लेकिन बगीचों से नींबू चोरी होने से परेशान किसान अब दिन रात लट्ठ लेकर पहरा दे रहे है।
दरअसल कम पैदावार होने की वजह से एक नींबू की कीमत दस रुपये हो गयी है
जबकि एक किलो नींबू 200 सौ से 250 रुपये प्रति किलो बिक रहा।
जिसके बाद से नींबू की लूट शुरू हो गयी,,,,नींबू उगाने वाले लोगो का कहना था कि अब दिन रात रखवाली करनी पड़ रही है।
यह पहली बार है कि नींबू लूटा जा रहा है,बगीचा मालिको ने नींबू की रखवाली के लिए कर्मचारी रखे है।
More Stories
पाकिस्तान को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के बड़े बोल- “2031 तक बदल जायेगा नक्शा…”
Haridwar Property – हरिद्वार रुड़की के इस इलाके में प्रॉपर्टी लेने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें
रेबीज़ वैक्सीन और एन्टी स्नेक वैनम स्टॉक पर नजर रखेगा यह प्लेटफॉर्म