हल्द्वानी। उत्तराखंड में एक ओर सड़क हादसा, हल्द्वानी से घूमने आए चार दोस्तों की कार गहरी खाई में जा गिरी।
पिथौरागढ़ में ख़िरचना पुल के पास हुए इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि कााा ररमुनस्यारी से हल्द्वानी आ रही थी।
पिथौरागढ़ सरकारी अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
हल्द्वानी से मुनस्यारी घुमने गए थे चार दोस्त


More Stories
Amit Shah के हरिद्वार दौरे पर यातायात प्लान में रहेगा बदलाव
Tulsi Manas Mandir स्वामी अर्जुन पूरी पंचतत्व में विलीन, संतों ने किया नमन
Makar Sankranti – उत्तरैणी कौथिग में पहाड़ी गीतों पर जमकर थिरके लोग