देहरादून। देहरादून के पटेल नगर के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में अचानक से आग लग गई।
देखते ही देखते विकराल होने लगी आग को देख वंहा आसपास अफरातफरी मच गई।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है लेकिन माना यह जा रहा है कि आग सॉर्ट सर्किट से लगी होगी।
आग की घटना का पता चलते ही स्थानीय निवासी व फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुट गए।
आग इतनी विकराल थी कि आज पास की दुकानों में भी आग फैलने का डर बन गया था।
फिलहाल आग पर काबू पाये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
अधिकारीयों पर भड़के सतपाल महाराज,वेतन काटने के आदेश
Hariyana के युवकों की कार गिरी खाई में, एक कि मौत एक घायल