VHP’s Kendriya Margdarshan Mandal Meeting wil be held at Trupathi on Monday
नई दिल्ली। सोमवार को तिरूपति में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठकहोने जा रही है।
VHP के अंतर्राष्ट्रीय महा मंत्री बजरंग बागड़ा ने बताया कि आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के संतों की इस बैठक में हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों और उनके समाधानों पर मंथन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट व उससे उत्पन्न स्थित पर भी विचार होगा।
बागड़ा ने बताया कि मार्गदर्शक मंडल की बैठक वर्ष में दो बार बैठक होती है।
इसकी पहली बैठक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना प्रांत के जो संत केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं, उनकी यह बैठक, तिरुपति में सोमवार को पूरे दिन चलेगी।
बागड़ा ने बताया कि इस बैठक में हिंदू समाज के समक्ष विभिन्न चुनौतियों के बारे में चर्चा होगी और उनके समाधान के बारे में और मुख्यत: उन समाधानों में संतों की भूमिका के बारे में कुछ निर्णय लिए जाएंगे।
साथ ही तिरुपति बालाजी के मंदिर में प्रसाद के विषय में जिस प्रकार की भ्रांतिया और चिंताजनक समाचार पूरे हिंदू समाज को बड़ा व्यथित कर रहे हैं, उसके बारे में भी निश्चित रूप से चर्चा होगी।
More Stories
Operation Sindoor की कामयाबी से उत्साहित हरिद्वार के संत
Operation Sindoor पाकिस्तान में 9 जगह एयर स्ट्राइक
Kedarnath Dham युवाओं को डांस करना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज