देहरादून। उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई योजना चलाने जा रही है।
Uttrakhand Sarkar ने 8 साल से 16 साल तक की आयु के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है।
खेल विभाग द्वारा इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड के बच्चों को भी खेलों के प्रति आकर्षित करने और प्रोत्साहित करने के लिए इस छात्रवृत्ति की शुरुआत की जाएगी।
इसका प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग में भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद इसको अमलीजामा पहनाया जाएगा।
बुधवार को उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उन्होंने बताया कि बैठक में खेल नीति को लेकर चर्चा की गई है।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हरियाणा की तर्ज पर ही इस योजना को उत्तराखंड में चलाया जाएगा।
खेल मंत्री ने बताया कि 8 साल से 16 साल तक के नए उदय मान, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा।
इस योजना के तहत न केवल नए उभरते हुए खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना है बल्कि उनको सहयोग देना भी है।
खेल मंत्री Rekha Arya ने बताया कि खेल नीति लगभग 90% तैयार हो चुकी है और अगले दो से 3 दिनों में उसको कंप्लीट कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 38वे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भी तैयारियां जोरों पर हैं।
More Stories
Swami Ved Murti Puri बने निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर
Spurious Drugs को लेकर उत्तराखंड में चलेगा ऑपरेशन क्लीन
Cm Dhami का बड़ा ऐलान कांवड़ में नाम और पहचान जरूरी