April 24, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Dhami government take strict action against corrupt I F S

Dhami government take strict action against corrupt I F S Kishan Chand

मिलिए आय से 375 गुना संपत्ति रखने वाले IFS अधिकारी से, धामी सरकार ने सिखाया सबक

Dhami government take strict action against corrupt I F S

देहरादून। भ्रष्टाचार पर धामी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने आईएफएस किशनचंद के खिलाफ अभियोग चलाने की दी अनुमति।

Vigilance जांच के बाद किशनचंद की 374 गुना संपति होने की बात कही गई थी।

अभी फिलहाल केंद्र सरकार की अनुमति मिलनी बाकीहै जिसके बाद विजिलेंस उनपर मुकदमा दायर कर आगे की कार्यवाही करेगी।

विजिलेंस ने तैयार की IFS Kishan chand की चार्जशीट। अब चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर मुकदमा चलाएगी विजिलेंस।

 

आय से 375 गुना ज्यादा संपत्ति अर्जित की। विजिलेंस ने 33 करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया।

इस संपत्ति में किशनचंद की मात्र सात करोड़ की संपत्ति है ।ज्यादातर संपत्ति परिजनों के नाम खरीदी।

भोगपुर में बेटे के नाम से अभिषेक स्टोन क्रेशर लगाया। पिरानकलियर में पत्नी के नाम से ब्रज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बनाया।

स्कूल के लिए पत्नी के नाम पर ट्रस्ट बनाया। अपने नाम संपत्ति खरीदने के लिए ट्रस्ट से लिया ऋण नहीं लौटाया । इस ट्रस्ट में लोगों से बड़ी धनराशि जमा कराई।

डीएफओ रहते हुए लैंसडौन प्रभाग में लोगो को नौकरी देने की एवज में उनकी जमीने अपने नाम करा ली।

देहरादून बसंत विहार में 2.40 करोड़ का मकान ख़रीदा। मकान के लिए 60 लाख का स्कूल के ट्रस्ट से ऋण लिया। सीएम धामी ने कहा कि भरस्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी वो की जाएगी।

About The Author