मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
PM MODI से जंहा उन्होंने राज्य के विकास को लेकर जानकारियां दी तो वही केंद्र से कई योजनाओं के लिए मदद की गुहार भी लगाई।

गृह मंत्री अमित शाह से हिम प्रहरी योजना को लेकर सहयोग की अपील की तो राज्य पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए सालाना बजट की बाजी मांग की।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से उत्तराखण्ड राज्य के सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए जी.एस.टी. प्रतिकर अवधि को बढ़ाए जाने का भी अनुरोध किया।
उन्होंने उत्तराखण्ड में नवीनतम तकनीक व वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देने के लिये भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (I I S E R) की स्थापना और फार्मास्यूटिकल उद्योग के विकास के लिये नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च (N I P E R.) की स्थापना का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में बागवानी की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए Pm Modi से कश्मीर तर्ज पर रूपये 2000 करोड़ का बागवानी पैकेज की भी मांग की।
THDC India लिमिटेड की अंशधारिता में उत्तर प्रदेश के हिस्से को उत्तराखण्ड को देने के लिए कोर्ट के बाहर समझौता कराने के लिये केंद्र सरकार की विशेष पहल का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने चारधाम की तर्ज पर कुमाऊं मण्डल के पौराणिक स्थलों व मंदिरों को तीर्थाटन से जोड़ने के लिये ‘मानसखण्ड मंदिर माला मिशन’ की स्वीकृति दिये जाने अनुरोध किया।
More Stories
Cm Dhami का बड़ा ऐलान कांवड़ में नाम और पहचान जरूरी
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
Uttrakhand Durgs Department – मानकों पर खरी नही उतरी दवा कंपनियों पर होगी यह कार्यवाही