Nepali film actresses Nitu Koirala in Hariyali Teen Dehradun
देहरादून (कमल खड़का), माय लाइफ उत्तराखंड के देहरादून में नेपाल की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए नेपाली हीरोइन नीतू कोइराला देहरादून पहुंची यहां वे देहरादून के गड़ी कैंट में आयोजित महिला हरितालिका तीज कार्यक्रम में प्रतिभा करेंगे हरितालिका तीज उत्सव कमेटी, गड़ी कैंट नाइस कार्यक्रम का आयोजन किया है
जहां नेपाली संस्कृति के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे नेपाल की संस्कृत में हरियाली तीज का अपना ही अलग महत्व है नेपाली एक्ट्रेस नीतू कोइराला अपनी इसी संस्कृति को रूबरू कराने के लिए देहरादून पहुंच चुकी है
नीतू कोइराला के देहरादून हरितालिका तीज महोत्सव में पहुंचने की खबर से नेपाली मूल के लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है
खास खबर- डेंगू को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन
बता दें कि नीतू को दादा साहेब फाल्के अवार्ड, ग्लोबल स्टार एक्सीलेंस अवार्ड, हिंदुस्तान गौरव रत्न अवार्ड, एम एस जे अवार्ड से नवाजा जा चुका है
नेपाल काठमांडू निवासी नीतू विगत 12 वर्षों से नेपाल की फिल्म इंडस्ट्री में कार्य कर रही है
नेपाल की राजधानी काठमांडू निवासी नीतू का जन्म व शिक्षा दोनों यहीं रहकर पूर्ण हुई है त्रिभुवन यूनिवर्सिटी से इन्होंने साइकोलॉजि व इंग्लिश विषय पर ग्रेजुएशन की है इनके परिवार का ताल्लुक क्योंकि राजनीति से है तो समाज सेवा की प्रेरणा उन्हें अपने परिवार से मिली फिल्मी फिल्म जगत से इनको बचपन से ही लगाव था
नीतू कोइराला नेपाल फिल्म फेस्टिवल 2019 की सदस्य हैं और और नेपाल के चेयरपर्सन की जिम्मेदारी भी इनके पास है नेपाल आर्टिस्ट एसोसिएशन एसोसिएशन सदस्य भी है
समाज सेवा का शौक भी इन्हें युवावस्था से ही है कई सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर गरीबों की आर्थिक सहायता स्वास्थ्य सेवा बुजुर्गों की मदद में भी यह हमेशा आगे रहती हैं लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने जरूरतमंदों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाईहै ।
More Stories
Cm Dhami का बड़ा ऐलान कांवड़ में नाम और पहचान जरूरी
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
Uttrakhand Durgs Department – मानकों पर खरी नही उतरी दवा कंपनियों पर होगी यह कार्यवाही