देहरादून- सेना की वर्दी में आये देवदूत युवक की बचाई जान।
घूमने आए यह युवक गहरी खाई में गिर गया था और बीच मे फंस गया था।
करीब 40 घंटे से भी ज्यादा समय तक चले इस रेस्क्यू अभियान में सेना के जवानों ने दिखा दिया कि आखिर उन पर क्यों भरोसा किया जाता है।
केरल के मलमपुझा में सेना (Indian army) के जवानों ने 23 साल का युवक जो ट्रैकिंग करने आया था।
लेकिन वह मलमपुझा के पहाड़ों में बनी खड़ी खाई में गिर गया 40 घंटों से भी अधिक समय से घाटी में फंसे युवक को सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन ने सुरक्षित बाहर निकला।


More Stories
Ajit Pawar विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की मौत
भगत दा को पद्म भूषण, पदम विभूषण, पद्म श्री पाने वालों की सूची जारी
Amit Shah in Haridwar -अर्जी लगाने पहुंचे हरिद्वार के इस हनुमान मंदिर में