देहरादून- सेना की वर्दी में आये देवदूत युवक की बचाई जान।
घूमने आए यह युवक गहरी खाई में गिर गया था और बीच मे फंस गया था।
करीब 40 घंटे से भी ज्यादा समय तक चले इस रेस्क्यू अभियान में सेना के जवानों ने दिखा दिया कि आखिर उन पर क्यों भरोसा किया जाता है।
केरल के मलमपुझा में सेना (Indian army) के जवानों ने 23 साल का युवक जो ट्रैकिंग करने आया था।
लेकिन वह मलमपुझा के पहाड़ों में बनी खड़ी खाई में गिर गया 40 घंटों से भी अधिक समय से घाटी में फंसे युवक को सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन ने सुरक्षित बाहर निकला।


More Stories
5 दिन चलेगा मिश्री मठ में पूर्णिमा उत्सव में देश भर के हजारों साधक
IPS Lokeshwar Singh अब UN के इस संगठन में देंगे अपनी सेवाएं
Ardhkumbh2027 को लेकर संतों का बड़ा ऐलान