देहरादून- सेना की वर्दी में आये देवदूत युवक की बचाई जान।
घूमने आए यह युवक गहरी खाई में गिर गया था और बीच मे फंस गया था।
करीब 40 घंटे से भी ज्यादा समय तक चले इस रेस्क्यू अभियान में सेना के जवानों ने दिखा दिया कि आखिर उन पर क्यों भरोसा किया जाता है।
केरल के मलमपुझा में सेना (Indian army) के जवानों ने 23 साल का युवक जो ट्रैकिंग करने आया था।
लेकिन वह मलमपुझा के पहाड़ों में बनी खड़ी खाई में गिर गया 40 घंटों से भी अधिक समय से घाटी में फंसे युवक को सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन ने सुरक्षित बाहर निकला।
More Stories
Haridwar Property – हरिद्वार रुड़की के इस इलाके में प्रॉपर्टी लेने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें
रेबीज़ वैक्सीन और एन्टी स्नेक वैनम स्टॉक पर नजर रखेगा यह प्लेटफॉर्म
नकली रेबीज वैक्सीन को लेकर जारी हुआ नोटिस