Gangotri and Yamunotri temple door open for pilgrims
उत्तरकाशी। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।
कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा का एक तरह से विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है।
मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी के साथ गंगोत्री धाम पहुंचे कपाट खुलने के बाद पहली पूजा में उन्होंने पीएम मोदी के नाम से की।
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिये गये हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी स्वयं गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के अवसर पर उपस्थित रहे।
पहली पूजा पीएम नरेन्द्र मोदी जी के नाम से की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री में पूजा अर्चना की और प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “आज से चारधाम यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो रही है, मैं सभी श्रद्धालुओं का उत्तराखंड देवभूमि आगमन पर स्वागत करता हूं.ये यात्रा ऐतिहासिक हो, सबकी यात्रा सरल व सुगम हो, सबके मंगल की कामना करता हू।
हमारी सरकार सुगम एवं सुरक्षित चार धाम यात्रा हेतु वचनबद्ध है।”
मुख्यमंत्री ने फोन के माध्यम से यमुनोत्री धाम के मुख्य पुजारियों एवं वहां उपस्थित समस्त श्रद्धालुजनों को अक्षय तृतीया एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के शुभ अवसर की शुभकामनाएं प्रेषित की।
More Stories
National Game – जनवरी में उत्तराखंड में जुटेंगे द्देश भर के खिलाड़ी
Trupati में VHP की मार्गदर्शक मंडल की बैठक में होगा अहम निर्णय
Ex BJP MLA – उर्मिला के नए वीडियो ने मचा दिया हंगामा