Cm dhami ordered to all attached employee to go back his original department
देहरादून। सीएम धामी ने विभागों में सम्बद्ध किये गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को फरमान सुना दिया है।
अपने मूल विभाग में हो जाए तैनात,
यह फरमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री सचिवालय कार्यालय, आवास कार्यालय एवं विधान सभा देहरादून कार्यालयों के लिए जारी किया गया है।
दरअसल विभिन्न विभागों से समय-2 पर सम्बद्ध किये जाते रहे है।
जिसमें अब समस्त कार्मिकों की तत्काल प्रभाव से सम्बद्धता समाप्त कर उनके मूल विभाग में वापस करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यालयों में वर्तमान में कार्यरत समस्त सम्बद्ध कार्मिकों को अविलंब अपने मूल विभाग में नियमानुसार कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।
More Stories
Cm Dhami का बड़ा ऐलान कांवड़ में नाम और पहचान जरूरी
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
Uttrakhand Durgs Department – मानकों पर खरी नही उतरी दवा कंपनियों पर होगी यह कार्यवाही