January 23, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Cm dhami ordered to all attached employee to go back his original department

Cm dhami ordered to all attached employee to go back his original department

नया फरमान-सम्बद्ध कर्मचारी-अधिकारी अपने मूल विभाग में करें जॉइन

Cm dhami ordered to all attached employee to go back his original department

देहरादून। सीएम धामी ने विभागों में सम्बद्ध किये गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को फरमान सुना दिया है।

अपने मूल विभाग में हो जाए तैनात,

यह फरमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री सचिवालय कार्यालय, आवास कार्यालय एवं विधान सभा देहरादून कार्यालयों के लिए जारी किया गया है।

दरअसल विभिन्न विभागों से समय-2 पर सम्बद्ध किये जाते रहे है।

जिसमें अब समस्त कार्मिकों की तत्काल प्रभाव से सम्बद्धता समाप्त कर उनके मूल विभाग में वापस करने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यालयों में वर्तमान में कार्यरत समस्त सम्बद्ध कार्मिकों को अविलंब अपने मूल विभाग में नियमानुसार कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।

About The Author