Bangluru stampede – RCB के आईपीएल के जश्न उस समय मातम में बदल गया जब ट्राफी जीतकर आने वाकई टीम के सम्मान में हजारों की संख्या चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमा हुई और अचानक से वहां भगदड़ मवह गई।
मिल रही झांकती के अनुसार इस भगदड़ में अब तक 11 लोगों के मारे जाने की खबर है।
जबकि 30 से भी अधिक लोग घायल बताए जा रहे है।
18 साल के इतिहास में पहली बार RCB ने #virat Kohali की अगुवाही में चैम्पियन बनी।
जिसका जश्न ओर स्वागत के लिए चिनास्वामी स्टेडियम में कार्यक़म रखा गया था। लेकिन प्रोग्राम में उम्मीद से भी कही अधिक भीड़ आने के चलते वहां भगदड मच गई।
सीएम सिद्दरामैया ने मर्तकोके परिजनों को 10 -10 लाख के मुवावजे की घोषणा की है।
More Stories
Uttrakhand Durgs Department – मानकों पर खरी नही उतरी दवा कंपनियों पर होगी यह कार्यवाही
Kanwad Mela 2025 – कांवड़ में लाए बड़े डीजे सिस्टम पर होगी यह कार्यवाही
Drugs Alert – हरिद्वार देहरादून में बनी ये दवाएं मानकों पर हुई फेल