October 29, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

धामी नही बनेंगे सीएम हुआ तय, ये बड़े नेता है रेस में

पुष्कर सिंह धामी सीएम।नही बनेंगे इस बात पर मुहर लग चुकी है। भाजपा की प्रचंड जीत के बाद मीडया से बात करते हुए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस बात को साफ किया।

देहरादून(अरुण शर्मा)। अब जब सीएम धामी नही बन रहे तो फिर कौन बनेगा सीएम यह सवाल भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती है।

बहरहाल सीएम के लिए श्रीनगर सीट से जीते धन सिंह रावत का नाम सबसे ऊपर चल रहा है।

उधर दूसरे नम्बर पर सतपाल महाराज का नाम भी लिया जा रहा है जो सीएम रेस में कंही न कंही धन सिंह रावत के साथ खड़े दिख रहे है।

इसके अलावा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ओर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का नाम भी चर्चाओं में है।

इसके साथ ही राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी का नाम भी एक बार फिर तेजी से चर्चा में आ गया है।

हालांकि अनिल बलूनी ओर निशंक को लेकर कई अटकलें भी है जो उनको सीएम रेस में कंही पीछे कर रही है।

उत्तराखंड में दूसरी बार सरकार बनाने जा रही भाजपा के लिए यह चुनाव कई मिथक तोड़ने वाला रहा है।

प्रदेश में यह पहली बार हुआ कि किसी दल ने लगातार दो बार सरकार बनाई हो। लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का जश्न बीजेपी मुख्यालय में जम कर हुआ यहाँ गिर्दा के साथ साथ होली के गुलाल भी उड़ाए गए।

भाजपा मुख्यालय पर सीएम धामी, चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ओर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने भी होली खेली।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सीएम धामी की उत्तराखंड में बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी और वे अब केवल प्रदेश के नही राष्ट्र के नेता है। पुष्कर धामी ने प्रदेश की जनता का आभार जताया।

About The Author