Viral video – Uttrakhand Police car enter in AIIMS emrgancy to catch accused
ऋषिकेश। उत्तराखंड पुलिस की गाड़ी आरोपी को पकड़ने के लिए वन्ह पहुंची जन्हा आजतक एंबुलेंस भी नही पहुंची।
मामला ऋषिकेश के एम्स का है जहां छेड़छाड़ के आरोपी को फिल्मी अंदाज में पकड़ने के लिए एमरजेंसी में ही गाड़ी घुसा दी।
मरीजों के बेड को हटाते हुए पुलिस यह बुलेरो गाड़ी के एम्स के अंदर घुसने से हड़कंप मच गया।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, आप भी देखें वायरल वीडियो ……..
बताया जा रहा है एम्स में हुई डॉक्टर से छेड़छाड़ की घटना के आरोपी नर्सिंग स्टाफ को पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से इस तरह भीड़ से बचा कर लाया।
जिसके बाद तरह तरह के सवाल भी खड़े हो रहे है, कि इमरजेंसी मरीजों के बेड को हटाते हुए बुलेरो को बाहर लाया जा रहा है।
More Stories
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
Uttrakhand STF – इन बड़े ब्रांड की नकली दवा बनाते थे ये लोग
Bank of India – निशा ने इस बड़ी परीक्षा पास कर बढ़ाया हरिद्वार का मान