हरिद्वार। Online KYC कराना कितना भारी पड़ सकता है इसका एक उदाहरण हरिद्वार के सिडकुल के रामेश्वर यादव के साथ हुई घटना से पता चलता है।
हालांकि Haridwar Police की मुस्तैदी ओर तुरंत कार्यवाही ने मामले को संभाल लिया।
दरअसल रामेश्वर यादव निवासी सिडकुल हरिद्वार के साथ केवाईसी को अपडेट करने के नाम पर उनके खाते ₹324998 निकाल लिए हैं।
पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसने अपनी बहन की शादी के लिए धनराशि को अपने अकाउंट में जमा कर रखा था जिसे साइबर ठगों द्वारा धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया।
ठगी की जानकारी मिलने पर साइबर सेल कर्मियों wallet/gateway company से पत्राचार किया बल्कि 200000 रु की रकम भी वापस कराई।
शिकायतकर्ता द्वारा रुपये वापस मिलने पर हरिद्वार साइबर सेल को धन्यवाद किया है।
More Stories
Uttrakhand STF – इन बड़े ब्रांड की नकली दवा बनाते थे ये लोग
NH 74 Scam – घोटाले का जिन्न बाहर, PCS अधिकारी के घर पर ED का छापा
Haridwar News बाथरूम के पानी से बन रहा था सोडा, विभाग की कार्यवाही