Uttrakhand SDRF Rescued student’s car in Nainital
Uttrakhand SDRF ने खाई में गिरी गाड़ी से बमुश्किल निकाला छात्रों को
नैनीताल। छात्रों की गाड़ी गिरी गहरी खाई में गिरी, इलाके में मचा हड़कंप।
तीनो छात्र भवाली से Nainital घूमने आए थे कि वापसी में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
गनीमत रही कि तीनों छात्रों को गंभीर हालत में rescue करने के लिए sdrf ओर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।
गंभीर रूप से घायल students को 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल तीनो की हालत सामान्य बनी हुई है।
भवाली मार्ग पर खाई में गिरा वाहन XYLO में 03 छात्र सवार थे।
जो नैनीताल घूमने के लिए आए थे। नैनीताल से भवाली लौटते समय वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
More Stories
Chandi Devi Mandir एक माह 17 दिन में 42 लाख हुए जमा
Mansa Devi Mandir सीढ़ी मार्ग अन्य व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं