*टिहरी झील से SDRF उत्तराखंड पुलिस ने अज्ञात शव को किया बरामद।
चौकी कोटि कॉलोनी से SDRF ने टिहरी झील से एक शव बरामद किया, सूचना थी कि कोटि कॉलोनी से नीचे वाटर फिल्टर के पास झील में एक शव दिखाई दे रहा है।
शव की अभी तक पहचान नही हो पाई है।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त शव लगभग 02 से 03 दिन पुराना है, जिसकी पहचान अभी तक नही हो पाई है।
एसडीआरएफ टीम द्वारा मोटर बोट की सहायता से उक्त अज्ञात शव को झील से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
More Stories
Kanvad Mela – सकुशल संपन्न होने DM Haridwar और SSP हुए सम्मानित
Cm Dhami – छात्रवृत्ति घोटाले मामले की जांच करेगी S I T
Spurious Drugs को लेकर उत्तराखंड में चलेगा ऑपरेशन क्लीन