Uttrakhand Police wives welfare Association will help poilce family to become self indepandent
Dehradun-उत्तराखण्ड राज्य में पुलिस परिवारों से समन्वय स्थापित करने, मेल-जोल बढ़ाने,
उन्हें आत्म निर्भर बनाने व उनकी समस्याओं/जरूरतों का समाधान करने तथा
उनके कल्याणार्थ Uttrakhand Police wives welfare Association (उपवा) का गठन किया गया है।
उपवा संगठन पुलिस परिवार में समन्वय स्थापित करने व उनकी समस्याओं तथा
जरूरतों का समाधान करने हेतु उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन आगे बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है।
उपवा पुलिस परिवार को शैक्षणिक आत्मनिर्भर बनाने, पुलिस परिवार की महिलाओं को
व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों व कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने,
विधवा महिलाओं एवं दिव्यांग और विशेष बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करने का कार्य कर रही है।
उपवा के तत्वाधान में पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाए जाने
हेतु तथा उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद सामग्री को एक मंच प्रदान किए जाने
हेतु 18 से 20 अक्टूबर 2022 को समय 11.00 AM 09.30 PM तक पुलिस लाईन देहरादून में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय उपवा दीपावली वेलफेयर मेला 2022 का आयोजन किया जा रहा है।
पुलिस लाईन देहरादून में लगने वाले उपवा दीपावली वेलफेयर मेले में स्टाल के माध्यम से पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा निर्मित
उत्पाद को विक्रय करने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है जहां हस्तशिल्प कला कृतियां, हस्तनिर्मित ऊनी कपड़े,
तांबे के बर्तन, उत्तराखंडी व्यंजन, ऐपन से निर्मित सजावटी सामान, मोस्टा रिंगाल से बने सामान,
पूरी तरह से शुद्ध अचार, पापड, नमकीन व अन्य खाद्य सामग्री के स्टॉल लगाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त इस मेले में उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद से वहां की स्थानीय विशेषताओं से संबंधित उत्पाद के स्टाल भी लगाए जाएंगे।
उपवा दीपावली मेले में उत्तराखंड की स्थानीय कंपनियां व स्वयं समूह भी अपने स्टाल लगा रही हैं।
More Stories
3 लाख दीपकों की रोशनी के बीच 500 ड्रोन दिखाएंगे कमाल
Bभू कानून और मूल निवास की मांग को लेकर गरजा उत्तराखंड
हरिद्वार में मजार गिरने के बाद सामने आया संत केनक्शन