रामनगर -Uttrakhand Board Result- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा 10वी और 12वी कक्षा का रिजल्ट कल बोर्ड के सभागार में सभापति मुकुल कुमार सती ने किया रिजल्ट घोषित
हाई स्कूल की परीक्षा में कमल सिंह चौहान विवेकानंद मंडल शेर बागेश्वर एवं जतिन जोशी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी नैनीताल मैं हाईस्कूल परीक्षा में 496 अंक प्राप्त कर 99.20% अंक प्राप्त कर प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ सूची में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है
यह भी पढ़े – गंगा तट पर कपड़े बदल रही थी युवती, ओर वह कर रहा था तांका झांकी, हो गई धुनाई
कनकलाता न्यू टेहरी गढ़वाल में 495 अंक वी 99.02% अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठ सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बालिकाओं सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है
दिव्यम गोस्वामी गणेश दत्त उत्तरकाशी अगस्त मुनि Rudraprayag तथा दीपा जोशी नानकमत्ता उधम सिंह नगर ने हाई स्कूल परीक्षा में 494 अंक प्राप्त कर प्रदेश की सरिशा सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया
इंटरमीडिएट की परीक्षा में कल परीक्षाफल 83.30% है इसमें बालकों का उत्तरण 80.10% तथा बालिकाओं का उत्तरण 86.20% रहा है
इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान अनुष्का राणा देहरादून में 493 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है
वही केशव भट्ट देहरादून तथा कोमल कुमारी गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर उत्तरकाशी ने इंटरमीडिएट में 489 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है
आयुष सिंह रावत आवास विकास ऋषिकेश देहरादून में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 484 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है


                                        
                                        
                                        
More Stories
Uttrakhand Sthapana Diwas – योग सत्र में दिखा युवाओं का जोश
Patanjali University – दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित
Red Run Marathon उत्तराखंड की बेटी ने नागालैंड में रचा इतिहास