देहरादून- उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 59 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी ने इस सूची में अपने सिटिंग विधायको को तवज्जो दी है। यही नही इस सूची में ज्यादातर विधायको को टिकट मिलने के बाद यह मन जा रहा है कि बाकी बची हुई 11 सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी ज्यादा चौकाने वाले नही होंगे।
प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में 59 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बची 11 सीटों पर बाद में नामों का एलान किया जाएगा। इस बार पांच महिलाओं को इस बार टिकट दिया गया है। वहीं 13 ब्राह्मण नेताओं को टिकट दिया गया है।
इनको मिला टिकट
पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव लड़ेंगे
प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार शहर से चुनाव लड़ेंगे
केदारन सिंह रावत यमुनोत्री से
भरत सिंह चौधरी रुद्रप्रयाग से
शक्ति लाल साहब घनसाली से
विनोद कंडारी देवप्रयाग से
सुबोध उनियाल नरेंद्र नगर से
प्रीतम पंवार धनोल्टी से
राम चरण नौटियाल चकराता से
मुन्ना सिंह चौहान विकासनगर से
सहदेव सिंह पुंडीर जसपुर से
विनोद चमोली धर्मपुर से
उमेश शर्मा रायपुर से
खजान दास राजपुर रोड से
सविता कपूर देहरादून कैंट से
गणेश जोशी मसूरी से
प्रेमचंद्र अग्रवाल ऋषिकेश से
सुरेश राठोर ज्वालापुर से
प्रदीप बत्रा रुड़की से
देवयानी कुंवर प्रणव चैंपियन खानपुर से (कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी)
संजय गुप्ता लक्सर से
स्वामी यतिश्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण से
डॉक्टर धन सिंह रावत श्रीनगर से
राजकुमार औली पौड़ी से
धन सिंह धामी धारचूला से
बिशन सिंह चुफाल डीडीहाट से
आदेश चौहान बीएचईएल हरिद्वार से
चंद्रा पंत पिथौरागढ़ से
सुरेश कपकोट से
चंदन राम दास बागेश्वर से
दिलीप सिंह रावत लैंसडौन से
महेश जीना सल्ट से
राजकुमार पोरी लोहाघाट से
बंशीधर भगत कालाढूंगी से
दीवान सिंह बिष्ट रामनगर से
डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल जसपुर से
त्रिलोक सिंह चीमा काशीपुर से
More Stories
ODF घोषित हो चुका है उत्तराखंड फिर भी खुले में शौच को मजबूर महिलाएं
उत्तराखंड में National Games की तारीख पर लगी मुहर, 28 जनवरी से शुरू होंगे खेल
हरिद्वार में बनी 9 दवाइयों के सैंपल फेल, कहीं आप तो नहीं खा रहे ये दवाइयां