Uttrakhand Bjp ने प्रदेश में भले ही प्रचंड बहुमत से सरकार बना ली हो लेकिन राज्य की छाती हुई सीटों पर हार के कारणों को जानने में जुट गई है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी कैसे चुनाव हारे इस बात का पता चल जाएगा।
क्योंकि uttrakhand bjp ने हरी हुई सीटों पर हर के कारणों को जानने के लिए प्लान तैयार किया है।
प्रदेश में 70 विधानसभा सीटों में से 47 सीट भाजपा ने जीती थी और 23 पर उसे हर का मुंह देखना पड़ा था।
इन्ही हारी हुई सीटों पर हर के कारण जानने के लिए भाजपा ने कवायद शुरू की है।
अलग अलग सीटों के लिए अलग अलग पदादिकरियों को जिम्मेदारी दी गई है।
जो तीन चरणों मे बैठक कर अपनी रिपोर्ट 1 अप्रैल को भाजपा मुख्यालय में सौंपेंगे।
बीजेपी प्रदेश में 23 विधान सभा सीट की 29 मार्च से समीक्षा करेगी।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि जिन विधानसभाओं अपेक्षा अनुरूप नहीं मिले हैं उन विधानसभाओं मे पार्टी ने वरिष्ठ पदाधिकारियों को भेजकर समीधा करने का निर्णय लिया है।
विधानसभा मे जाने वाले पदाधिकारियों को तीन प्रकार की बैठकें कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है।
विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों मे समीक्षा बैठकें 29मार्च से होगी।
बैठकें सामूहिक बैठक, टोली बैठक तथा चर्चा बैठक मे कार्यकर्ताओ के साथ वार्तालाप किया जाएगा।
1 अप्रैल को समीक्षा बैठक की रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी जाएगी।


More Stories
NHM Uttrakhand राज्य स्तरीय अधिवेशन में उठी मांग पर मंत्री की बड़ी घोषणा
आश्रमों पर अवैध कब्जे का गढ़ बना हरिपुर कलां, बाहरी बदमाशों का खौफ
Haridwar Kumbh 2027 का निमंत्रण न मिल पाने से नाराज अखाड़ा परिषद